-->


MP TOP STORIES

Saturday, July 3, 2010

जर्मन विश्वविद्यालयों की तर्ज पर विकसित होंगी प्रयोगशालाएं

 डॉ. मारू ने निर्देश दिए
प्रदेश के सभी शासकीय, स्वशासी इंजीनियरिंग व पालीटेक्निक महाविद्यालयों में जर्मनी के हेडलबर्ग विश्वविद्यालय की तर्ज पर प्रयोगशालाओं को विकसित किया जायेगा। प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा डॉ. पुखराज मारू ने यह बात महाविद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में कही।
डॉ. मारू ने निर्देश दिए है कि जुलाई से आरम्भ हो रहे शैक्षणिक सत्र के दौरान उच्चतम न्यायालय द्वारा रैगिंग को रोकने के निर्देशों का कड़ाई से पालन हो। उन्होंने कहा कि छात्रावासों को इस तरह विकसित करें जहां प्राचार्य व शिक्षक अपने पुत्र व पुत्री को भी छात्रावास में रख सके।

इसके अतिरिक्त प्रमुख सचिव डॉ. पुखराज मारू ने संस्थानों में इको-फ्रेन्डली केम्पस, गैर परम्परागत ऊर्जा के स्त्रोतों का उपयोग, प्रति वर्ष 100 वृक्षों को लगाने व उन्हें संरक्षित करने तथा संस्थाओं को इन्टरनेट कम्यूनिकेशन टेक्नालॉजी के अधिकाधिक उपयोग एवं केम्पस में चयनित छात्रों के डाटाबेस बनाने पर विशेष जोर दिया।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio