-->


MP TOP STORIES

Thursday, June 24, 2010

"स्कूल चलें हम अभियान" को मिलेगा जन आंदोलन का रूप

 एक से 15 जुलाई के बीच तीन दिन करेंगे दौरा
राज्य शासन ने आगामी 15 जुलाई तक चलने वाले प्रदेशव्यापी स्कूल चलें हम अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को जिले आवंटित किये हैं। शासन द्वारा जारी आदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों का हवाला भी दिया गया है,
जिसमें उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान के दौरान राज्यस्तर से वरिष्ठ अधिकारियों का तीन दिवसीय दौरा आवश्यक रूप से करने को कहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारीगण एक से 15 जुलाई के मध्य तीन दिवस के लिये आवश्यक रूप से आवंटित जिले का भ्रमण कर अभियान को जन आंदोलन का रूप देंगे। अधिकारियों को आवंटित जिले के भ्रमण कार्यक्रम से जिला कलेक्टर को अवगत कराने को कहा गया है ताकि उनके दौरे का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

शासन ने अधिकारियों को उन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा है जो अभियान के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिन ग्रामों एवं बस्तियों में शाला से बाहर तथा अनियमित उपस्थिति वाले बच्चों की संख्या अधिक है उनकी जानकारी भ्रमण से पूर्व जिला स्तर से अधिकारियों को प्रदान की जायेगी। सभी अधिकारी भ्रमण के बाद अपना प्रतिवेदन एवं सुझाव आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजेंगे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को जिले आवंटित किये गये हैं उनमें श्रीमती कंचन जैन को धार, श्री आर. परशुराम को रतलाम, श्री देवेन्द्र सिंघई को मुरैना, श्री अशोक दास को खरगौन, श्री चन्द्रहास दुबे को भिण्ड, श्रीमती लवलीन कक्कड़ को उज्जैन, श्री आई.एस. दाणी को सतना, श्री जी.पी. सिंघल को भोपाल, श्री पुखराज मारू को इंदौर, श्री एस.आर. मोहंती को सीहोर, श्री कृष्णमोहन गौतम को दतिया, श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव को छिन्दवाड़ा, श्री अमित राठौर को अलीराजपुर, डॉ. देवराज बिरदी को रायसेन, श्री मनोज गोयल को ग्वालियर, श्रीमती विजया श्रीवास्तव को शिवपुरी, श्री आलोक श्रीवास्तव को जबलपुर, श्री आर.के. स्वाई को मण्डला, श्री ए.पी. श्रीवास्तव को अशोकनगर, श्री एन.एस. व्यास को श्योपुर, श्री आशीष उपाध्याय को गुना, श्री सुदेश कुमार को देवास, श्री राधेश्याम जुलानिया को बुरहानपुर, श्री दीपक खाण्डेकर को दमोह, श्री प्रभांशु कमल को खण्डवा, श्री अनिल श्रीवास्तव को कटनी, श्री प्रभाकर बंसोड़ को पन्ना, श्री के.पी. सिंह को सिंगरौली, श्री एस.पी.एस. परिहार को सिवनी जिले आवंटित किये गये हैं।

इसी प्रकार श्री बी.आर. नायडू को छतरपुर, श्रीमती सलीना सिंह को बालाघाट, श्री मनोज झालानी को राजगढ़, श्री अजय तिर्की को बड़वानी, श्री व्ही.एस. निरंजन को उमरिया, श्री मोहम्मद सुलेमान को विदिशा, श्री के.के. सिंह को रीवा, श्री एस.एन. मिश्रा को होशंगाबाद, श्रीमती मधु हाण्डा को हरदा, श्री विवेक अग्रवाल को झाबुआ, श्री अरुण तिवारी को शहडोल, श्रीमती सुधा चौधरी को मंदसौर, श्री ओमेश मूंदड़ा को सीधी, श्री प्रदीप खरे को बैतूल, श्री अश्विनी राय को नरसिंहपुर, श्री व्ही.के. बाथम को सागर, श्री संजय दुबे को टीकमगढ़, श्री मनीष सिंह को अनूपपुर, श्री अजीत कुमार को डिण्डौरी, श्री मनीष रस्तोगी को नीमच और श्रीमती सीमा शर्मा को शाजापुर जिले का दायित्व सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान का दूसरा चरण 23 जून से 15 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है। यह अभियान राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इस साल इसका विशेष महत्व इसलिये भी है कि विगत एक अप्रैल से नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 लागू हो चुका है।
अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन, ठहराव एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराना राज्य/स्थानीय निकाय की संवैधानिक अनिवार्यता है। अभियान के दौरान शून्य से 14 वर्ष तक के बच्चों का रिकार्ड तैयार कर सर्वेक्षण के दौरान चिन्हित शाला जाने योग्य बच्चों को शाला में दर्ज कराने एवं विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिये ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी। 
शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 9 के तहत बच्चों का रिकार्ड रखने का दायित्व स्थानीय निकायों पर है। इसलिये यह अभियान पंचायत राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के मार्गदर्शन में तथा उनकी सक्रिय सहभागिता से संचालित किया जा रहा है।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio