जनगणना के लिये गठित सर्वेक्षण दलों के माध्यम से कराने का सुझाव
मध्यप्रदेश में संचालित हो रहे स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे चरण के लिये होने वाले सर्वेक्षण के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र पृथक से निर्देश जारी करेगा। इस आशय की जानकारी आयुक्त श्री मनोज झालानी द्वारा आज समस्त कलेक्टरों, जिला पंचायतों, नगर पंचायत/नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगर निगमों के आयुक्तों को भेजे गये पत्र में दी गई है।
पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल में की गई समीक्षा के दौरान सर्वेक्षण कार्य अपेक्षाकृत जल्दी व सही ढंग से सम्पन्न कराने के लिये उसे जनगणना के लिये गठित सर्वेक्षण दलों के माध्यम से कराने का सुझाव प्राप्त हुआ था। उक्त सुझाव के बाद अब राज्य शिक्षा केन्द्र सर्वेक्षण के अलग से निर्देश जारी करने जा रहा है।
स्कूल चलें हम अभियान की एक से 15 जुलाई तक संचालित होने वाली समस्त गतिविधियां यथावत रहेंगी, जिसमें सर्वेक्षण को छोड़कर कार्यशालाओं का आयोजन, व्यापक प्रचार-प्रसार, शाला सजावट, घर-घर सम्पर्क, नारे, स्लोगन रायटिंग, प्रवेश उत्सव, पाठ्यपुस्तक वितरण समारोह और ग्राम सभा आदि का आयोजन किया जायेगा। ग्राम स्तर पर घर-घर सम्पर्क का कार्यक्रम यथावत संचालित किया जायेगा।
स्कूल चलें हम अभियान की एक से 15 जुलाई तक संचालित होने वाली समस्त गतिविधियां यथावत रहेंगी, जिसमें सर्वेक्षण को छोड़कर कार्यशालाओं का आयोजन, व्यापक प्रचार-प्रसार, शाला सजावट, घर-घर सम्पर्क, नारे, स्लोगन रायटिंग, प्रवेश उत्सव, पाठ्यपुस्तक वितरण समारोह और ग्राम सभा आदि का आयोजन किया जायेगा। ग्राम स्तर पर घर-घर सम्पर्क का कार्यक्रम यथावत संचालित किया जायेगा।
घर-घर सम्पर्क हेतु ग्राम के पालक शिक्षक संघ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक दल बनाकर ऐसे पालकों के साथ विशेष रूप से सम्पर्क करेंगे, जिनके बच्चे विगत वर्ष की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं। अनियमित उपस्थिति वाले एवं गत वर्ष की सूची अनुसार शाला से बाहर बच्चों के पालकों से सम्पर्क कर उन्हें बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया है कि स्कूल चलें हम अभियान को एक व्यापक जन-आंदोलन का रूप दिया जाये ताकि यह कार्य अपेक्षाकृत जल्दी व सही ढंग से हो सके। इसके लिये समस्त जन-प्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, खिलाड़ी, गैर-स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी, कार्यकर्ता, अभिनेता, समाचार पत्रों के सम्पादक, टी.वी. चैनल से जुड़े विख्यात एवं नामी कलाकारों, सेवानिवृत्त प्रतिष्ठित अधिकारियों को अभियान में सम्मिलित करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया है कि स्कूल चलें हम अभियान को एक व्यापक जन-आंदोलन का रूप दिया जाये ताकि यह कार्य अपेक्षाकृत जल्दी व सही ढंग से हो सके। इसके लिये समस्त जन-प्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, खिलाड़ी, गैर-स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी, कार्यकर्ता, अभिनेता, समाचार पत्रों के सम्पादक, टी.वी. चैनल से जुड़े विख्यात एवं नामी कलाकारों, सेवानिवृत्त प्रतिष्ठित अधिकारियों को अभियान में सम्मिलित करने को कहा गया है।
जिला कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से अपने स्तर से जिले में अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिये सभी गणमान्य एवं प्रभावी व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment