-->


MP TOP STORIES

Sunday, June 27, 2010

जिला परियोजना समन्वयकों की अंतिम चयन सूची जारी

 100 अभ्यर्थियों की पैनल आज राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी की
मध्यप्रदेश सर्व शिक्षा अभियान मिशन की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 29 अगस्त, 09 में पारित निर्णय अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पद हेतु मेरिट के आधार पर प्राविधिक रूप से चयनित 100 अभ्यार्थियों की पैनल आज राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा जारी कर दी गई है। 


कार्यकारिणी समिति के द्वारा जिला परियोजना समन्वयकों के पद की पूर्ति आदिवासी विकास विभाग/स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी प्राचार्य/सहायक संचालक संवर्ग के अभ्यर्थियों से जिनकी आयु अधिकतम 52 वर्ष हो, प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ करने का निर्णय लिया गया था। 

जिसके अनुसार 21 नवम्बर, 2009 को विज्ञप्ति जारी कर इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन प्राप्त किये गये थे। निर्धारित तिथि तक 489 आवेदन प्राप्त हुए। द्वितीय विज्ञापन दो अप्रैल, 10 को जारी किया गया था, जिसके अनुक्रम में निर्धारित तिथि 16 अप्रैल, 10 तक 230 आवेदन प्राप्त हुए थे।

दोनों विज्ञापनों के अनुक्रम में प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी निर्धारित समिति द्वारा की गई। स्क्रूटनी समिति की अनुशंसा अनुसार अर्हता प्राप्त आवेदकों में से जिला परियोजना समन्वयकों के 50 पदों पर 04 गुना से अधिक संख्या में मेरिट के घटते क्रम में साक्षात्कार हेतु 219 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया, जिनमें से 189 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार मे भाग लिया।

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक/व्यवसायिक योग्यता के लिये 30 अंक, प्रशासकीय अनुभव के लिये 15 अंक, गोपनीय प्रतिवेदन के लिये 10 अंक, ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापना के प्रत्येक एक वर्ष के लिये एक अंक अधिकतम 10 अंक, साक्षात्कार के लिये 20 अंक एवं विगत तीन वर्ष के परीक्षा परिणाम के लिये 15 अंक निर्धारित किये गये। हाई स्कूल प्राचार्य/हायर सेकेण्डरी प्राचार्य का मूल्यांकन 100 अंकों के मान से किया गया है। 
अन्य प्रशासकीय पदों पर कार्यरत अभ्यर्थियों का मूल्यांकन 85 अंकों से किया गया, क्योंकि अन्य प्रशासकीय पदों पर कार्यरत अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा परिणाम के अंक नहीं होते हैं। उक्त मूल्यांकन अभ्यर्थियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर ही किया गया। अभ्यर्थियों के विरुद्ध विभागीय जांच न्यायालयीन प्रकरण तथा आपराधिक प्रकरण की जानकारी सभी अभ्यर्थियों के संबंध में प्राप्त नहीं हो सकी है।

इस प्रकार अंक आधारित मूल्यांकन/साक्षात्कार के उपरांत जिला परियोजना समन्वयक पद हेतु मेरिट के आधार पर प्राविधिक रूप से चयनित 100 अभ्यर्थियों की पैनल आज राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी की गई है। उक्त पैनल को राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाइट  पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio