वन मंत्री 25 जून को शाम को भोपाल से बाबई जायेंगे
वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने पहले करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल चलो अभियान के लिये अपना भ्रमण कार्यक्रम तय किया है। वन मंत्री 26 जून को अपने प्रभार के जिले बैतूल में गोराखार, माण्डवी, धामनगांव, कोयलारी, विजयग्राम, कुप्पा, बरेठा और मगरडोह गाँवों का भ्रमण करेंगे।
गाँवों में जा कर श्री सरताज सिंह स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से स्कूल चलो अभियान की चर्चा और अभियान का निरीक्षण भी करेंगे।वन मंत्री 25 जून को शाम को भोपाल से बाबई जायेंगे। वहाँ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद इटारसी जायेंगे। अगले दिन 26 जून को इटारसी से बैतूल जायेंगे। बैतूल से वन मंत्री रात में ही वापस भोपाल आ जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment