वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सरताज सिंह ने आज यहां स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को अपने बच्चों को शालाओं में प्रवेश दिलाने का संदेश दिया। प्रभारी मंत्री की पहल पर आयोजित इस अभियान में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू महस्की, उपाध्यक्ष श्री राजा पंवार, विधायक सर्वश्री अलकेश आर्य, चेतराम मानेकर, धर्मू सिंह सिरसाम तथा श्रीमती गीता उइके, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। जिले के प्रभारी मंत्री ने ग्राम गोराखार, माण्डवी, कोपरा, धामनगांव, कोयलारी, विजयग्राम, कुप्पा, देशावाड़ी तथा मगरडोह गांवों में आयोजित समारोह को संबोधित किया।श्री सरताज सिंह ने कहा कि आज की तीव्र प्रतिस्पर्द्धा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को देना बहुत जरूरी है ताकि बच्चा आगे चलकर एक अच्छा नागरिक बनकर अपना भविष्य उज्जवल कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाकर अपने कर्तव्य की पूर्ति करने से अब बच्चे का भविष्य उज्जवल नहीं होगा, बल्कि उसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना ही होगा।
उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के इस युग में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये स्वयं बच्चों के अभिभावकों को जागरूक होकर पहल करना होगी। वन मंत्री ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलायें तथा उसे शिक्षा स्कूल में मिल रही है अथवा नहीं इसकी भी निगरानी करें।
वृक्षारोपण के लिये जन-मानस स्वत: पहल करे - वन मंत्री
वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि आज बिगड़े हुए पर्यावरण को रोकने के लिये वृक्षारोपण करना अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के प्रति जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आयेगी तब तक प्रदेश में हरियाली का सपना संभव नहीं होगा।
वृक्षारोपण के लिये जन-मानस स्वत: पहल करे - वन मंत्री
वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि आज बिगड़े हुए पर्यावरण को रोकने के लिये वृक्षारोपण करना अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के प्रति जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आयेगी तब तक प्रदेश में हरियाली का सपना संभव नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि पेड़ भगवान शिव का प्रतिरूप हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें फल, फूल, ईंधन एवं स्वच्छ वातावरण देते हैं। प्रदेश को हरा-भरा, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये हर नागरिक को पेड़ लगाने एवं उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लेना होगा।
वन मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश में हर वर्ष करीब सात करोड़ वृक्षों का रोपण किया जा रहा है, किन्तु गर्मी के मौसम तक बहुत कम संख्या में पौधे जीवित रह पाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष से अक्टूबर माह से पौधरोपण की गुणवत्ता का आकलन किया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर शाला परिसरों में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कार योजना के संबंध में भी बताया।
समारोहों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू महस्की, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, क्षेत्रीय विधायकगण आदि ने संबोधित करते हुए ग्रामीणों से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने, उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजने, उचित मार्गदर्शन देने और गांवों में हरियाली लाने के लिये हर परिवार को कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाने तथा उनकी सुरक्षा करने की अपील की।
समारोहों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू महस्की, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, क्षेत्रीय विधायकगण आदि ने संबोधित करते हुए ग्रामीणों से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने, उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजने, उचित मार्गदर्शन देने और गांवों में हरियाली लाने के लिये हर परिवार को कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाने तथा उनकी सुरक्षा करने की अपील की।
0 comments:
Post a Comment