-->


MP TOP STORIES

Wednesday, June 9, 2010

सहायक कुलसचिव के साथ हाथापाई

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में मंगलवार को कांग्रेस सेवादल के एक पदाधिकारी एवं उसके साथी छात्रों ने सहायक कुलसचिव परीक्षा यशवंत पटेल के साथ हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी भाग गए। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह था घटनाक्रम
श्री पटेल ने बताया कि दोपहर करीब 11.55 बजे वह गोपनीय शाखा के अपने कक्ष में बैठे थे। तभी रणवीर सिंह सहित छह-सात अन्य छात्र उनके पास आए और सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर बहस करने लगे।

बातचीत के दौरान ही रणवीर व अन्य छात्रों ने झूमाझटकी की और कुर्सी से नीचे गिरा दिया। वे जान से मारने की धमकी देते हुए कह रहे थे तुम्हारा मुंह काला कर देंगे। कर्मचारी बीच-बचाव करने आए, लेकिन तब तक वे सभी भाग चुके थे।

कर्मचारियों ने रोष जताया

इस घटना के बाद विवि अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. गजभिए से चर्चा की और रोष जताया। महासचिव श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए।

संघ ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार करने की मांग भी की है। गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में बीए, बीएससी के तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट खोलने की मांग को लेकर कई छात्रों ने यशवंत पटेल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी थी।

उचित कार्रवाई होगी

सुरक्षा अधिकारी प्रो. आरएस कसाना का कहना है कि निजी सुरक्षा एजेंसी के गनमैन या डंडा मैन ने इस घटना के समय ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती होगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी संबंध में सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। गौरतलब है कि विवि प्रशासन ने एक निजी सुरक्षा एजेंसी को लगभग एक करोड़ रुपए में ठेका दिया है।

कब-कब हुईं घटनाएं

कैंपस में अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मारपीट होने और धमकी देने जैसी कई घटनाएं हुई हैं।
पिछले माह कुलसचिव प्रो. एनके जैन को मोबाइल पर धमकी दी गई थी।
तत्कालीन कुलसचिव डॉ. परीक्षित सिंह को उनके कार्यालय में ही एक छात्र नेता ने रिवाल्वर दिखाकर धमकाया था।
जुलाई-अगस्त में कुलपति प्रो. एनएस गजभिए की कार पर अंडे फेके गए। प्रो. गजभिए के मार्च 2009 में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अभी तक उनके निवास गौर भवन में कतिपय छात्रों द्वारा चार बार तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया।

प्रकरण दर्ज

सिविल लाइन थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार यशवंत पटेल की शिकायत पर आरोपी रणवीर सिंह एवं अन्य साथी छात्रों के खिलाफ धारा 294, 323, 506बी, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक वीपी वर्मा ने बताया कि प्रकरण विवेचना में लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio