कारगिल शहीद सैनिकों के आश्रितों को विशेष अनुकम्पा नियुक्ति
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी माता-पिता द्वारा अपने पुत्र-पुत्रियों को सैन्य सेवा में भर्ती कराने पर उन्हें दी जाने वाली सम्मान निधि को 2500 रूपये से बढ़ाकर 10 हजार रूपये करने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 सितम्बर 2009 को घोषणा की थी। मंत्रिपरिषद ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए श्री नरेन्द्र सिंह राणा के पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह राणा को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्णय लिया।
0 comments:
Post a Comment