पिछले ढाई माह से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन नहीं बाँटा
डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की मौत को लेकर नाराज कर्मचारी संघों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कुलपति के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज करने की माँग की है।
बताया जाता है कि पिछले ढाई माह से वेतन नहीं मिलने के कारण विश्वविद्यालय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं।डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के संघ द्वारा जिला कलेक्टर मनीष श्रीवास्तव को सौंपे ज्ञापन में विश्वविद्यालय के कुलपति एन.एस. गजभिए, कुलसचिव प्रो. एन.के. जैन, प्रभारी कुलपति प्रो. आर.एस. कंसाना और डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो. मैत्रा तथा वित्त अधिकारी पी.एन. सिंह के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज करने की माँग की है।
मृतक तुलसीराम पटेल डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की भवन निर्माण शाखा में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत था। ज्ञापन के जरिए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जयंत जैन ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसने एक साजिश के चलते पिछले ढाई माह से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन नहीं बाँटा है। इस वजह से सभी कर्मचारी मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। आर्थिक तंगी के चलते ही मृतक दैवेभो कर्मचारी तुलसीराम पटेल बीमारी का इलाज नहीं करा पाया जिससे उसकी मौत हो गई। (भाषा)
0 comments:
Post a Comment