मेपसेट विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करा रही है
मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित म.प्र. रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इन प्रशिक्षण के बाद युवाओं को विभिन्न व्यवसायिक संस्थानों में नौकरियां मिली है।
मेपसेट ने पिछले दिनों अनुसूचित जाति के 11 एवं अनुसूचित जनजाति के 5 युवाओं को प्लास्टिक प्रोसेसिंग टेक्निक्स एंड क्वालिटी एश्योरेन्श विषय का प्रशिक्षण दिलाया। 6 माह की अवधि में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को स्टाई फण्ड के रूप में 500 रूपये प्रतिमाह की राशि दी गई। इस प्रशिक्षण की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उर्त्तीण रखी गयी थी।इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण से जुड़े टूल्स किट भी नि:शुल्क उपलब्ध कराये गये। जिन प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया उनमें दो महिला प्रशिक्षणार्थी भी थी। यह प्रशिक्षणार्थी रायसेन, भोपाल, सीहोर, शिवपुरी जिले के रहने वाले थे।
प्लास्टिक प्रोसेसिंग में प्रशिक्षण लेने के बाद इन युवाओं को गुजरात के दमनद्वीप में प्लास्टिक कम्पनियों में नौकरियां भी प्राप्त हो गयी है। मेपसेट आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थान है।
प्लास्टिक प्रोसेसिंग में प्रशिक्षण लेने के बाद इन युवाओं को गुजरात के दमनद्वीप में प्लास्टिक कम्पनियों में नौकरियां भी प्राप्त हो गयी है। मेपसेट आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थान है।
इस संस्थान द्वारा प्रदेश के आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को विभिन्न रोजगारमूलक प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा कुशलता विकसित कर रोजगार प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि की जा रही है। यह संस्थान नियमित रूप से विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण आयोजित करता है।
मेपसेट का कार्यालय राजीव गांधी भवन, 35 श्यामाल हिल्स भोपाल में स्थित है। आरक्षित वर्ग के युवा विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षण के लिये कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment