सतगढ़ी में देश का सबसे बड़ा और विशाल खेल ग्राम निजी-जन भागीदारी से बनने जा रहा है। इसका निर्माण 200 करोड़ रूपये की लागत से 172 एकड़ सरकारी भूमि पर एस्सेल समूह द्वारा किया जाना है। सतगढ़ी कोलार नगर पालिका के वार्ड नम्बर 20 के अंतर्गत आता है। राज्य शासन द्वारा उक्त जमीन मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग को दी गई है।
सतगढ़ी का गणित
172 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा
50 एकड़ क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम व अन्य खेल गतिविधियां
50 एकड़ क्षेत्र में गोल्फ कोर्स एवं हरियाली जलाशय बाग-बगीचे
5 एकड़ में पांच सितारा होटल
50 एकड़ में आवासीय सह व्यावसायिक परिसर
5 एकड़ में स्कूल, अस्पताल
5 एकड़ में बुनियादी सुविधाएं
तीन साल में तैयार होगा
एस्सेल समूह तैयार करेगा
कोलार नगर पालिका क्षेत्र में है सतगढ़ी
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज सुबह खेल युवा कल्याण विभाग के संचालक तथा अन्य अधिकारियों के साथ खेल ग्राम के लिये आवंटित जमीन को देखा। राज्य शासन ने खेल ग्राम के विकास के लिये नगरीय प्रशासन मंत्री श्री बाबूलाल गौर की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डलीय उप समिति का गठन किया है। वित्त मंत्री श्री राघवजी, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री तुकोजीराव पवार समिति के सदस्य हैं।
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि खेल ग्राम की स्थापना से प्रदेश में खेलों को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही इससे लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यह देश में सबसे बड़ा खेल ग्राम होगा।
सतगढ़ी भ्रमण के पूर्व श्री गौर ने अपने निवास पर आयोजित एक बैठक में खेल ग्राम की जानकारी ली। खेल संचालक श्री संजय चौधरी ने बताया कि खेल ग्राम के लिये 172 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। तैयार किये गये प्लान के अनुसार 50 एकड़ क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम, तीन इन्डोर हाल बनाये जायेंगे। हाल नम्बर एक में बास्केट बॉल, वॉलीबाल के दो-दो कोर्ट, कुश्ती, बाक्सिंग, जुडो, कराटे, वुशू खेल के लिये व्यवस्था होगी। हाल नम्बर दो और तीन में इन्डोर बेडमिंटन के चार कोर्ट, बिलियर्ड, स्नूकर, जिम्नास्टिकस, शतरंज, टेबिल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस रूम की व्यवस्था रहेगी। आऊट डोर खेलों में एक फुटबाल मैदान, दो हाकी मैदान, 6 टेनिस कोर्ट, एक हेण्डबाल मैदान खो-खो के लिये दो, कब्बडी के लिये दो मैदान, बास्केट बाल एवं वॉलीबाल के लिये तीन-तीन और नेट बॉल का एक मैदान होगा। खेल संचालक ने बताया कि यह देश का सबसे बड़ा खेल ग्राम होगा और सतगढ़ी के क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की होगी।
इसके अलावा खेल ग्राम में 50 एकड़ जमीन गोल्फ कोर्स के लिये रखी गई है। संभवत: यह देश का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स हो सकता है। यहां क्लब हाऊस जलाशय, पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। यहां का गोल्फ कोर्स 18 होल का होगा और वहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी। इसके अलावा 50 एकड़ में रियल स्टेट आवासीय सह व्यावसायिक परिसर बनेगा।
खेलग्राम की एक और विशेषता यह रहेगी कि इसे रियल स्टेट की तरह विकसित किया जायेगा। यहां 5 एकड़ भूमि पर पांच सितारा होटल, स्वीमिंग पूल, आवासीय सह व्यावसायिक परिसर भी होगा। खेलग्राम की आबादी 70 हजार होने का अनुमान खेल संचालक ने व्यक्त किया। यह आबादी कोलार नगर पालिका क्षेत्र में मौजूदा आबादी के आस-पास है। प्लान के अनुसार 5 एकड़ भूमि खेल ग्राम के लिये बुनियादी सुविधाओं के लिये काम में आयेगी। इसके अलावा यहां स्कूल एवं अस्पताल भी बनाया जायेगा। खेल ग्राम में तीन अलग-अलग स्थानों पर 1300 कारों के लिये पार्किंग स्थल का प्रावधान किया गया है।
खेल संचालक का मानना है कि खेल ग्राम के लिये सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद यह तीन साल में बनकर तैयार हो जायेगा। इसके लिये जो प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे। उसमें सबसे बेहतर 19 करोड़ रूपये का प्रस्ताव एस्सार समूह का था।
तकनीकी दिक्कत पर विचार
खेल ग्राम का काम शुरू होने में आ रही कुछ तकनीकी दिक्कतों पर विचार करने के लिये 12 मई को मंत्रि मण्डलीय उप समिति की बैठक विधानसभा परिसर स्थित कक्ष में होगी। जिसमें इस पर विचार कर समाधान ढूंढा जायेगा।
केबिनेट ने सन् 2008 में सतगढ़ी खेल ग्राम परियोजना को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस बीच आरक्षित जमीन की फेंसिग कर उसे सुरक्षित कर दिया है।
9 करोड़ की लागत से सड़क
कोलार स्थित बैरागढ़ चीचली नहर के पास से सतगढ़ी खेल ग्राम तक की ढाई किलोमीटर लम्बी फोरलेन सड़क और पुलिया लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जायेगी। इसकी लागत 9 करोड़ होगी। सड़क के बीच में सेन्ट्रल वर्ज होगा।
सतगढ़ी के भ्रमण के दौरान श्री गौर के साथ बीडीए अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री औम यादव, भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा, पार्षद सुरजीत सिंह चौहान, कोलार नगर पालिका परिषद के पार्षद श्री रवीन्द्र यति, श्रीमती ममता पंवार, श्रीमती कुसुम शर्मा, मीनाक्षी दीक्षित, श्री अमित शुक्ला, श्री धन्नालाल, पूर्व अध्यक्ष श्री इकबाल मोहम्मद खां, श्रीमती सुषमा साहू, श्री के.के. चौरसिया, अधिकारीगण मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment