आवेदन 30 जून २०१० तक जमा होंगे
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 'राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार - 2010' के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार ऐसे सर्वोच्च कार्य करने वाले तीन महिला/पुरूष एवं पाँच संस्थाओं को दिया जाएगा जिनके द्वारा बाल कल्याण के तहत किसी भी क्षेत्र में वर्ष विशेष अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
प्रदेश स्तर से 3 व्यक्तिगत एवं 5 संस्थाएं इसके लिए चयनित की जायेंगी। व्यक्तिगत श्रेणी में प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये की नगद राशि दी जायेगी और संस्थागत श्रेणी में प्रशस्ति पत्र एवं तीन लाख रूपये की नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। आवेदक अपना आवेदन 30 जून 2010 तक अपने जिले के कलेक्टर/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment