अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर निजी स्कूल स्वयं जिम्मेदार होगें
राज्य शासन ने शासकीय शालाओं के अतिरिक्त प्रदेश में संचालित अन्य सभी शालाओं के प्रबंधन को स्कूलों में अवकाश घोषित करने के संबंध में समुचित विचार कर निर्णय लेने के सलाह दी है। शासन ने प्रायवेट स्कूलों के प्रबंघन को समझाईश दी है कि उनकी शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को गर्मी के प्रकोप से राहत देने के लिए शासकीय शालाओं के समान 19 अप्रैल से वे भी अवकाश घोषित करें।
राज्य शासन द्वारा आज जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त अवधि में स्कूल संचालन करने पर यदि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो उसके लिये विद्यालय प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस की पहल पर समस्त शासकीय शालाओं में 19 अप्रैल से अवकाश घोषित किया गया है। जबकि 30 अप्रैल तक स्कूलों में कक्षाएं संचालित होना थीं।
0 comments:
Post a Comment