स्कूलों में शेष अवकाश की स्थिति यथावत रहेगी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के बीच हुई चर्चा के बाद राज्य शासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए सोमवार 19 अप्रैल से प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अवकाश घोषित किया है।
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में तीव्र गर्मी की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की तथा उनसे सहमति प्राप्त कर स्कूल शिक्षा विभाग को अवकाश घोषित करने संबंधी निर्देश दिये थे। जिस पर विभाग द्वारा आज आदेश जारी कर दिये गये।शासन ने राज्य की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत दिलाने के उद्देश्य से 19 अप्रैल से स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। स्कूलों में शेष अवकाश की स्थिति यथावत रहेगी। उक्त अवधि में शिक्षकों के संबंध में पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है पिछले साल की भांति इस वर्ष भी एक अप्रैल से स्कूल प्रारंभ हो गये थे। इस दौरान एक से 15 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान भी संचालित हुआ। ग्रीष्मावकाश के बाद अब छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल एक जुलाई से पुन: प्रारंभ होंगे।
0 comments:
Post a Comment