राज्य बीमार सहायता निधि की बैठक
कैंसर के प्रभावी इलाज के लिए प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों में कैंसर विंग का सुदृढ़ीकरण और उन्नयन किया जाएगा। यह निर्णय मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष तथा जैव संरक्षण तथा प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनूप मिश्रा की अध्यक्षता में हुई राज्य बीमार सहायता निधि की प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिऐ 1169 प्रकरणों में 12 करोड़ 29 लाख 44 हजार रूपये की स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। बैठक में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, समिति के सदस्य विधायक श्री गिरजा शंकर शर्मा, श्री हितेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. गुरूदत्त तिवारी, श्री नवल प्रजापति एवं सचिव स्वास्थ्य श्री एस.आर. मोहंती तथा आयुक्त स्वास्थ्य श्री मनोहर अगनानी उपस्थित थे।लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने बैठक में राज्य बीमार सहायता निधि को और अधिक उपयोगी बनाने तथा आज के समय की प्रचलित नई बीमारियों को भी जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा गरीबों को महंगा इलाज नि:शुल्क मिले यह मंशा है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री मिश्रा ने कैंसर के रोगियों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्थित कैंसर विंग को सशक्त तथा पूर्णत: आवश्यक उपकरणों के सुसज्जित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कैंसर रोगियों की संख्या को देखते हुए यह जरुरी है कि शासकीय अस्पतालों में इसके इलाज के बेहतर इंतजाम हों। स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेजों में किमियोथेरेपी, लिनियर एसीलेटर, मेमोग्राफी सहित वे सभी इलाज के संसाधन उपलब्ध कराने को कहा जो कैंसर इलाज के लिए जरुरी हैं।
उन्होंने बैठक में डायलिसिस की व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय अस्पतालों में इलाज के इतने बेहतर प्रबंध होना चाहिए ताकि मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना न पड़े विशेषकर गरीब मरीजों को।
श्री मिश्रा ने बीमार सहायता निधि समिति की बैठक हर तीन माह में बुलाने के निर्देश दिए ताकि समय-समय पर जरुरी निर्णय लिए जा सकें।



0 comments:
Post a Comment