अधिक फीस की शिकायतों पर बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा निर्देश
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने बी.एड और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम में निजी संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों से निर्धारित फीस से अधिक राशि लिए जाने की शिकायतों पर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये है। श्री शर्मा आज यहॉ उच्च शिक्षा विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उच्चशिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये कि ऐसी व्यवस्था बनायी जायें कि काउंसिलिंग एजेन्सी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ही पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण फीस ऑन लाईन प्राप्त की जाए और उसे सम्बधित संस्थाओं को ट्रार्सफर कर दिया जायें। संस्थाओं द्वारा सीधे फीस नहीं ली जाने चाहिये ताकि अधिक फीस लेने की शिकायतें नहीं हो।बैठक में विधायकगण सर्वश्री गिरिजा शंकर, श्री राजेन्द्र श्यामलाल दादू, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ और डॉ. श्रीमती विनोद पंथी उपस्थित थी।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने विधायकों, सांसदों के पत्रों के उत्तर समय पर दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि उत्तर समय पर नहीं दिये गये तो सम्बधित व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेंगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने छिंदवाड़ा जिले को जबलपुर विश्वविद्यालय के साथ जोड़े जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। अभी तक छिंदवाड़ा जिला सागर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे जिले के विद्यार्थियों को काफी कठिनाई होती है। बैठक में बताया गया कि महाविद्यालयों में स्टाफ रूम निर्माण के लिये राशि उपलब्घ कराई गई है। उत्कृष्ट मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट प्राचार्यो को पुरस्कार की योजना प्रारंभ की गई है।
सदस्यों द्वारा महाविद्यालयों की जनभागीदारी समितियों में कार्यो में आ रही कठिनाईयों का मुद्दा उठाये जाने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों और प्राचार्यो की बैठक बुलाई जावेगी जिसमें चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया जायेंगा। सदस्यों ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के बारे में सुझाव दिये। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री जयदीप गोविन्द और आयुक्त उच्च शिक्षा श्री आशीष उपाध्याय ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में सदस्यों को जानकारी दी।
0 comments:
Post a Comment