टेक्स्ट बुक ऑफ माईक्रोबायलॉजी का विमोचन
मप्र विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी परिषद, भोपाल व राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधन में डॉ० हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर शांति के साथ समृध्दि के लिए लिंगीय समानता विषय पर एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया।
संगोष्ठि को संबोधित करते हुए डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति ने हर क्षेत्र मे महिलाओं के आगे बढ़ाने की जरूरत दिया व यूरोपीय देशों का संदर्भ देते हुए कई वैज्ञानिक उपाय सुझाए।इसी सिलसिले में मप्र विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी परिषद के विश्वविद्यालय प्रकोष्ठ के निदेशक तथा अधिष्ठाता संकाय अफेयर्स प्रो० केएस पित्रे ने समारोह मे स्त्री-पुरूष मे समानता स्थापित करने मे विज्ञान की भूमिका एवं समाज मे लिंगीय समानता की अहमियत बताई।
इस मौके पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विषय के शिक्षक डॉ० नवीन कांगो द्वारा लिखित पुस्तक टेक्स्ट बुक ऑफ माईक्रोबायलॉजी का विमोचन भी किया।
संगोष्ठी में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त मानव विभाग की अध्यक्ष प्रो० कल्पना सैनी ने व्यक्त किया।


0 comments:
Post a Comment