भारतीय नौसेना अध्यक्ष एडमिरल श्री वर्मा द्वारा 10 सेल स्कूल को भेंट
भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल निर्मल कुमार वर्मा ने आज यहां बोट क्लब स्थित नेशनल सेलिंग स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि उन्होंने याटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के सहयोग से एक वृहद कार्यक्रम तैयार किया है, जिससे इस नेशनल सेलिंग स्कूल की गतिविधियों के लिये वित्तीय मदद और अन्य आवश्यक सुविधाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के लिये भारतीय नौसेना की ओर से 10 सेल (नौकायन के पाल) भेंट किये।
इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल सेलिंग स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की होंसला अफजाई के लिये किया गया था। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। खेल एवं युवा कल्याण तथा पर्यटन मंत्री श्री तुकोजीराव पवार, विधायक श्री जितेन्द्र डागा, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री संजय चौधरी साहित भारतीय नौसेना के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।एडमिरल वर्मा ने कहा कि याटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर विशेष समारोह का आयोजन भोपाल में किया जायेगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि तीन साल के भीतर ही इस स्कूल के विद्यार्थियों ने 14 राष्ट्रीय और 38 अंतर्राष्ट्रीय मैडल प्राप्त किये हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी शिखर गर्ग को 90 हजार रुपये की राशि प्रदान की। शिखर गर्ग वर्तमान में भोपाल से बाहर प्रशिक्षण शिविर में हैं अत: उनकी माताजी श्रीमती अनामिका गुप्ता ने यह राशि प्राप्त की। एक अन्य खिलाड़ी एकता यादव को 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। वह भी एक प्रशिक्षण शिविर में हैं अत: उनके पिताजी अर्जुन अवार्डी श्री जी.एल. यादव ने यह राशि प्राप्त की। एडमिरल वर्मा ने स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ी अमन मोहन व्यास, सिदरा समीर, सचिन सिंघा तथा अर्पिता मोहिले को भी सम्मानित किया।
एडमिरल वर्मा ने आशा व्यक्त की कि इस स्कूल से निकलने वाले अनेक विद्यार्थी भारतीय नौसेना में शामिल होने के योग्य बनेंगे। उन्होंने घोषणा की कि भोपाल में नौसेना के एक मॉडल जहाज को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिये किसी चौराहे पर रखा जायेगा। श्री वर्मा ने नेशनल सेलिंग स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया।
नगरीय प्रशासन मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि भोपाल यहां के जलाशयों के लिये जाना जाता है और बड़े तालाब को विशेषज्ञों ने जल क्रीड़ाओं के लिये सर्वश्रेष्ठ माना है। लेकिन यह बात सुनिश्चित की जानी चाहिये कि इसका पानी किसी भी तरह प्रदूषित न हो। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना यहां पर श्रेष्ठतम सुविधाएं उपलब्ध कराये। उन्होंने बताया कि भोपाल में शौर्य स्मारक बनाया जा रहा है। इसी तर्ज पर भारतीय नौसेना अपना एक जहाज भोपाल में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करे जिससे लोग भारतीय नौसेना के विषय में जान सके।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री तुकोजीराव पवार ने अपने स्वागत भाषण में नेशनल सेलिंग स्कूल तथा मध्यप्रदेश के खेल विभाग की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मांग की कि मध्यप्रदेश के खेल संचालक को याट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की चयन समिति, सेलिंग विकास समिति अथवा परिषद में नामांकित किया जाये ताकि वे मध्यप्रदेश के याट मेन की अपेक्षाओं को बता सकें। साथ ही आने वाले एशियन गेम्स में 420 क्लास बोट को भी शामिल किया जाये, जिसमें विजय प्राप्त करने की क्षमता हमारे विद्यार्थियों में है। उन्होंने कहा कि नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल में भारतीय नौसेना का कोच स्थायी रूप से उपलब्ध कराया जाये। इस स्कूल को प्रशिक्षण केन्द्र बनाकर यहां अधिक बोट उपलब्ध कराये जायें।
संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री संजय चौधरी ने स्कूल का प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होंने बताया कि देश का यह पहला सेलिंग स्कूल है जो वर्ष 2006 में स्थापित किया गया। यह स्कूल सिर्फ 21 विद्यार्थियों के साथ शुरू किया गया था। इस छोटी सी अवधि में यहां के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित की हैं। साथ ही देश-विदेश में झण्डा फहराया है। यह राष्ट्रीय सेलिंग स्कूल सदैव प्रथम रहा है। मध्यप्रदेश के खेल विभाग ने इन विद्यार्थियों को हर-संभव सहायता उपलब्ध कराई है। उन्होंने आशा व्यक्त की भारतीय नौसेना इस स्कूल को भविष्य में भी पूरा सहयोग करती रहेगी।
प्रारंभ में सुश्री सुहासिनी जोशी द्वारा वन्देमातरम का गायन किया गया। अतिथियों का स्वागत खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री तुकोजीराव पवार ने किया। साथ ही उन्होंने स्मृति चिन्ह भी अतिथियों को भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन श्री पदम भण्डारी ने किया।
0 comments:
Post a Comment