तकनीकी सत्रों के अंतर्गत 175 शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंग
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा 22 एवं 23 फरवरी 2010 को भोपाल में दो दिवसीय रजत जयंती युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार 22 फरवरी की प्रात: 9.30 बजे नेहरु नगर स्थित विज्ञान भवन परिसर में करेंगे। कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद आन्ध्रपदेश के अध्यक्ष प्रो.वी. सत्यनारायण एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक प्रो. एम.एम.हम्बर्डे विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री के.पी.सिंह द्वारा की जायेगी।
उद्घाटन के बाद विभिन्न समानांतर तकनीकी सत्रों के अंतर्गत 175 शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा युवा वैज्ञानिक प्रतिभाओं की पहचान एवं उन्हें शोध कार्य के लिये प्रोत्साहित करने हेतु युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें 15 विषयों में शोध पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
उद्घाटन के बाद विभिन्न समानांतर तकनीकी सत्रों के अंतर्गत 175 शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा युवा वैज्ञानिक प्रतिभाओं की पहचान एवं उन्हें शोध कार्य के लिये प्रोत्साहित करने हेतु युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें 15 विषयों में शोध पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
0 comments:
Post a Comment