परीक्षा परिणाम 31 मार्च तक घोषित करने के निर्देश
राज्य शासन ने 9 वीं और 11 वीं कक्षाओं की मार्च में होने वाली परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है। पूर्व में इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं फरवरी में होनी थी, लेकिन अध्यापन कार्य सुनिश्चित करने की दृष्टि से स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के निर्देश पर परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है।श्रीमती अर्चना चिटनीस की पहल पर फरवरी माह को पूरी तरह पढ़ाई के लिए रिजर्व रखने के बाद अब मार्च में संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं होंगी। कक्षा 9 वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 23 मार्च तक तथा कक्षा 11 वीं की परीक्षाएं 3 मार्च 29 मार्च तक आयोजित होंगी। कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं की परीक्षाएं सबेरे 8 बजे से 11 बजे तक होंगी। रविवार 7, 14, 21 मार्च को भी परीक्षाएं होंगी।
शासन ने दोनों कक्षाओं के भी परीक्षा परिणाम 31 मार्च 2010 तक घोषित करने के निर्देश समस्त संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिये हैं। परीक्षाओं की संशोधित समय सारणी http://www.educationportal.mp.gov.in/ पर दी गई है। अधिकारियों को परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही संशोधित समय चक्र को सभी केन्द्राध्यक्षों और प्राचार्यों का अवगत कराने को कहा गया है, ताकि निर्धारित तिथि पर परीक्षा परिणाम घोषित हो सके।
9 वीं कक्षा - परीक्षा कार्यक्रम (नियमित/स्वाध्यायी)
समय : पूर्वान्ह 8 से 11 बजे
क्रं.
परीक्षा का दिन
परीक्षा का दिनांक
विषय
1
शनिवार
6 मार्च 2010
विज्ञान
2
मंगलवार
9 मार्च 2010
सामाजिक विज्ञान
3
गुरूवार
11 मार्च 2010
गणित
4
शनिवार
13 मार्च 2010
विशिष्ट भाषा – हिन्दी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिंधी, मलयालम, अंग्रेजी, संस्कृत, कन्नड़ एवं उड़िया
5
रविवार
14 मार्च 2010
द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) अंग्रेजी
6
शनिवार
20 मार्च 2010
केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए – पेटिंगकेवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए - संगीत
7
रविवार
21 मार्च 2010
द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) अंग्रेजी
8
मंगलवार
23 मार्च 2010
तृतीय भाषा (सामान्य) मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिन्धी, मलयालम, संस्कृत, परिशियन, अरेबिक, फ्रेन्च, रशियन, कन्नड़ एवं उड़िया
ग्यारहवीं वीं कक्षा - परीक्षा कार्यक्रम (नियमित छात्रों हेतु)
समय : पूर्वान्ह 8 से 11 बजे
तिथि
दिन
विषय
03-03-2010
बुधवार
विशिष्ट - भाषा हिन्दी – Special Language Hindi (व्होकेशनल छात्रों सहित)
04-03-2010
गुरूवार
अर्थशास्त्र - Economics
06-03-2010
शनिवार
विशिष्ट - भाषा अंग्रेजी - Special Language English (व्होकेशनल छात्रों सहित)
07-03-2010
रविवार
1 समाज शास्त्र, 2. मनोविज्ञान, 3. कृषि (मानविकी), 4. होम साइन्स (कला समूह)
1. Sociology , 2. Psychology, 3. Huminities Group, 4. Home Science Arts Group
08-03-2010
सोमवार
विशिष्ट - भाषा मराठी - Special Language Marathi
10-03-2010
बुधवार
हायर मेथेमेटिक्स Higher Mathematics
11-03-2010
गुरूवार
1. राजनीति शास्त्र 2. एनीमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिशरीज, 3. विज्ञान के तत्व, 4 भारतीय कला का इतिहास, 5 व्यावसायिक अर्थशास्त्र, 6. व्होकेशनल - आधार पाठ्यक्रम
1. Political Science , 2. Animal Hus. & Poultry Faming Fishery , 3. Eliment of Sci.
12-03-2010
शुक्रवार
विशिष्टि - भाषा संस्कृत - Special Language Sanskrit
13-03-2010
शनिवार
बायोलॉजी - Biology, प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स – First Paper Vocational Course
15-03-2010
सोमवार
इन्फॉरमेटिक्स प्रेक्टिस – Informatic Practices
18-03-2010
गुरूवार
1. भूगोल, 2. केमेस्ट्री, 3. क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, 4. स्टील लाईफ एण्ड डिजाईन, 5. शरीर रचना क्रिया- विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 6. द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स
1. Geography, 2. Chemistry, 3. Crop Production & Horticulture, 4. Still Life & Design, 5. Anatomy Phys.
19-03-2010
शुक्रवार
बायोटेक्नोलॉजी - Biotecnology
20-03-2010
शनिवार
बुक कीपिंग एण्ड एकाउटेन्सी – Book Keeping & Accountancy
तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स – Third Paper Vocational Course
21-03-2010
रविवार
प्रथम भाषा – विशिष्ट :- पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम एवं कन्नड़
Language – Special :- Punjabi, Sindhi, Bengali, Gujrati, Telugu, Tamil, Malayalam & Kannad
22-03-2010
सोमवार
विशिष्ट - भाषा उर्दू - Special Language Urdu
23-03-2010
मंगलवार
1. इतिहास, 2. फिजिक्स, 3. व्यवसाय अध्ययन, 4. एली.ऑफ साईंस एवं मेथेमेटिक्स यूजफूल फार एग्रीकल्चर, 5. ड्राइंग एण्ड पेंटिंग 6. गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
1. History, 2. Physics, 3. Business Studies, 4. Ele. of Science & Math Useful for Agriculture, 5. Draw
26-03-2010
शुक्रवार
द्वितीय भाषा - सामान्य :- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, अरेबिक, परशियन, फ्रेन्च, रशियन, कन्नड़ एवं उड़िया (व्होकेशनल छात्रों सहित)
Second Language General – Hindi, English, Sanskrit, Marathi, Urdu
27-03-2010
शनिवार
भारतीय संगीत – Indian Music
29-03-2010
सोमवार
ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग – Drawing & Designing
0 comments:
Post a Comment