अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा योजना के तहत इंदौर जिले में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में अनुसूचित जाति तथा जनजाति के बच्चों को प्रवेश दिलाया जायेगा। स्कूल में प्रवेशित बच्चों की पढ़ाई तथा फीस का खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। इस स्कूल में बच्चों को कक्षा एक से नौ तक की कक्षाओं में प्रवेश मिल सकेगा।
इस योजना के तहत 30 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इसके बाद 8 फरवरी को इंदौर के आवासीय विद्यालय नूतन स्कूल परिसर में दोपहर 2.30 बजे स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। पात्रता परीक्षा 17 फरवरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल में होगी। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आवासीय सुविधा नहीं है, इस कारण इंदौर शहर के अलावा अन्य स्थानों के पालकों को बच्चों के आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।शाला में अनुसूचित जाति के 7 एवं जनजाति वर्ग के 7 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। इस योजना का लाभ एक पालक के दो से अधिक बच्चों को नहीं मिल सकेगा। इस योजना में छात्र-छात्राओं के लगने वाले समस्त शुल्क की प्रतिपूर्ति आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा की जायेगी।
पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राओं के पालक एवं अभिभावक संबंधित जिले में स्थित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में पालक की आय डेढ़ लाख रूपये से अधिक की नहीं होना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment