भोपाल में एजुकेशन पोर्टल के प्रशिक्षणार्थियों की संख्या सबसे अधिक
राज्य शासन द्वारा संकुल प्राचार्यो (आहरण संवितरण अधिकारी) के कार्यालयों में कार्यरत लेखापाल/लिपिकों को इन दिनों एजुकेशन पोर्टल का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम प्रदेश के दस डाइट केन्द्रों पर स्थित माइक्रोसॉफ्ट प्रशिक्षण केन्द्रों पर आगामी 16 जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण में 2 हजार 296 लेखापाल/लिपिक भाग ले रहे हैं।लोक शिक्षण आयुक्त ने समस्त जिलों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) को अपने अमले को अनिवार्य रुप से प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि उनके जिले में कोई भी लेखापाल/लिपिक इस प्रशिक्षण से वंचित न रहे। प्रशिक्षणार्थियों को यात्रा भत्ता उनकी कार्यरत संस्था के स्थानीय मद से देय होगा।
जिला शिक्षा केन्द्र के प्रोग्रामर/एम.आई.एस. प्रभारी अपने जिले के सहायक आयुक्त/ जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर प्रशिक्षणार्थियों के साथ माइक्रोसॉफ्ट प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। वे माइक्रोसॉफ्ट प्रशिक्षण के साथ प्रशिक्षण देने में भी सहयोग करेंगे।
भोपाल स्थित डाइट केन्द्र पर एजुकेशन पोर्टल के प्रशिक्षणार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। यहां कुल 300 लेखापाल/लिपिक प्रशिक्षण लेंगे। इसी तरह सागर, इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, नरसिंहपुर, डाईट केन्द्रों पर प्रत्येक में 240-240 प्रशिक्षणार्थी तथा डाईट रायसेन में 198, डाईट शिवपुरी में 142, ग्वालियर डाईट में 216 प्रशिक्षणार्थी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
जिला शिक्षा केन्द्र के प्रोग्रामर/एम.आई.एस. प्रभारी अपने जिले के सहायक आयुक्त/ जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर प्रशिक्षणार्थियों के साथ माइक्रोसॉफ्ट प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। वे माइक्रोसॉफ्ट प्रशिक्षण के साथ प्रशिक्षण देने में भी सहयोग करेंगे।
भोपाल स्थित डाइट केन्द्र पर एजुकेशन पोर्टल के प्रशिक्षणार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। यहां कुल 300 लेखापाल/लिपिक प्रशिक्षण लेंगे। इसी तरह सागर, इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, नरसिंहपुर, डाईट केन्द्रों पर प्रत्येक में 240-240 प्रशिक्षणार्थी तथा डाईट रायसेन में 198, डाईट शिवपुरी में 142, ग्वालियर डाईट में 216 प्रशिक्षणार्थी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment