-->


MP TOP STORIES

Wednesday, January 20, 2010

शिक्षकों और विद्यार्थियों के अन्तर्महाविद्यालयीन भ्रमण होंगे

उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा उत्कृष्टता संस्थान में उपाधि वितरण
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज यहां उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की। श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्कृष्ट महाविद्यालयों की उत्कृष्टता से परिचित कराने के लिए सुदूर अंचलों के महाविद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों के अन्तर्महाविद्यालयीन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। शासन ने वर्तमान महाविद्यालयों में रिक्त पदों और बुनियादी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर विशेष ध्यान दिया है। उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता शिक्षा संस्थान ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। शिक्षण संस्थाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति विशेष वातावरण बनाने की उन्होंने आवश्यकता बताई। संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उच्च शिक्षा मंत्री ने संस्थान के शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के विकास के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर टीम भावना से प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविन्द्र जैन ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार हो रहा है।

उत्कृष्टता शिक्षा संस्थान के संचालक श्रीमती प्रमिला मैनी ने संस्थान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने वर्ष 2008-09 के शिक्षण संत्र में विभिन्न संकायों में सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किये। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री ने वर्ष 2008 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधि वितरित की। उपाधि वितरण और वार्षिक स्नेह सम्मेलन के इस समारोह में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio