मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सभी श्रेणी के शिक्षकों को माह की पहली तारीख को वेतन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को इस संबंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थीं।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विशेष रूप से संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1, 2 एवं 3 के अलावा वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक, सहायक अध्यापक आदि के वेतन भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिये। वर्तमान में प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, सहायक शिक्षक और लिपिकीय संवर्ग के वेतन का भुगतान जिला शिक्षा अधिकारियों को आवंटित बजट से होता है।
अध्यापक संवर्ग एवं संविदा शाला शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिये राज्य सरकार से अनुदान के रूप में राशि का आवंटन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को उपलब्ध कराया जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव, सचिव श्री मनोज झालानी, प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास श्री आर. परशुराम को ऐसे सभी प्रकरणों में माह की प्रथम दिनांक को वेतन देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जीवन निर्वाह के लिये वेतन पर निर्भर शिक्षकों को समय पर वेतन देने के लिये प्रत्येक स्तर पर एक ही प्रक्रिया से वेतन मिले, इसके लिये व्यवस्था में आवश्यक सुधार किया जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एक अप्रैल से पाठ्य-पुस्तकों के वितरण, 15 अगस्त से गणवेश वितरण और इसके पूर्व साइकिल वितरण का कार्य भी पूरा होना चाहिये। श्री चौहान ने वर्तमान संसाधनों में शिक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुराग जैन एवं अपर सचिव श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जीवन निर्वाह के लिये वेतन पर निर्भर शिक्षकों को समय पर वेतन देने के लिये प्रत्येक स्तर पर एक ही प्रक्रिया से वेतन मिले, इसके लिये व्यवस्था में आवश्यक सुधार किया जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एक अप्रैल से पाठ्य-पुस्तकों के वितरण, 15 अगस्त से गणवेश वितरण और इसके पूर्व साइकिल वितरण का कार्य भी पूरा होना चाहिये। श्री चौहान ने वर्तमान संसाधनों में शिक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुराग जैन एवं अपर सचिव श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment