सात संभागों के 600 युवा कलाकार 18 विधाओं में प्रस्तुति देंगे
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2010 का आयोजन भोपाल में तीन से चार जनवरी, 2010 तक किया जा रहा है। इस उत्सव में प्रदेश के सात संभागों के करीब 600 महिला एवं पुरुष युवा कलाकार अपने-अपने संगतकारों के साथ 18 विधाओं में अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। युवा उत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन राजधानी के गांधी भवन, रवीन्द्र भवन तथा संस्कृति भवन में होगा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान पर आने वाले कलाकार राष्ट्रीय युवा उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस बार का राष्ट्रीय युवा महोत्सव उड़ीसा के भुवनेश्वर में आठ से 12 जनवरी तक आयोजित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रथम राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर 12 से 16 जनवरी, 1995 तक किया गया था।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2010 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भोपाल के गांधी भवन में तीन जनवरी को कथक नृत्य प्रात: 9.30 बजे, भरतनाट्यम प्रात: 11 बजे, कुचिपुड़ी, ओडिसी तथा मणिपुरी नृत्य 12.30 बजे, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी दोपहर तीन बजे तथा शास्त्रीय गायन कर्नाटकीय की प्रस्तुति अपरान्ह चार बजे आयोजित किया गया है। रवीन्द्र भवन में तीन जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों में नाटक प्रात: 10 बजे तथा लोकनृत्य प्रस्तुति का आयोजन सायं चार बजे होगा।
इसी प्रकार संस्कृति भवन में तीन जनवरी को ही हार्मोनियम प्रात: 9.30 बजे, तबला प्रात: 11 बजे, मृदंगम दोपहर 12.30 बजे, सितार दोपहर एक बजे, गिटार एवं वीणा दोपहर तीन बजे तथा बांसुरी वादन की प्रस्तुति का आयोजन सायं पांच बजे किया जायेगा। गांधी भवन में चार जनवरी, 2010 को आयोजित कार्यक्रमों में लोकगीत प्रात: 10 बजे, वक्तृत्वकला का प्रस्तुति का दोपहर 12 बजे होगी।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2010 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भोपाल के गांधी भवन में तीन जनवरी को कथक नृत्य प्रात: 9.30 बजे, भरतनाट्यम प्रात: 11 बजे, कुचिपुड़ी, ओडिसी तथा मणिपुरी नृत्य 12.30 बजे, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी दोपहर तीन बजे तथा शास्त्रीय गायन कर्नाटकीय की प्रस्तुति अपरान्ह चार बजे आयोजित किया गया है। रवीन्द्र भवन में तीन जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों में नाटक प्रात: 10 बजे तथा लोकनृत्य प्रस्तुति का आयोजन सायं चार बजे होगा।
इसी प्रकार संस्कृति भवन में तीन जनवरी को ही हार्मोनियम प्रात: 9.30 बजे, तबला प्रात: 11 बजे, मृदंगम दोपहर 12.30 बजे, सितार दोपहर एक बजे, गिटार एवं वीणा दोपहर तीन बजे तथा बांसुरी वादन की प्रस्तुति का आयोजन सायं पांच बजे किया जायेगा। गांधी भवन में चार जनवरी, 2010 को आयोजित कार्यक्रमों में लोकगीत प्रात: 10 बजे, वक्तृत्वकला का प्रस्तुति का दोपहर 12 बजे होगी।


0 comments:
Post a Comment