वित्तीय वर्ष 2009-2010 में पुस्तकों के प्रकाशन तथा आर्थिक सहायता के लिय
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2009-2010 में पुस्तकों के प्रकाशन तथा आर्थिक सहायता के लिये साहित्यकारों एवं शायरों से पाण्डुलिपियां 28 जनवरी, 2010 तक आमंत्रित की गई हैं। पाण्डुलिपियां निर्धारित तिथि तक उर्दू अकादमी के राजधानी स्थित मुल्ला रमूज़ी संस्कृति भवन, बाणगंगा में जमा की जा सकती है।सचिव उर्दू अकादमी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन साहित्यकारों एवं शायरों की पुस्तकें अकादमी द्वारा प्रकाशित की गई हैं या प्रकाशित करने के लिये आर्थिक सहायता दिये हुए 10 वर्ष से अधिक नहीं हुए हैं उनके प्रकरणों पर विचार नहीं किया जायेगा।
इसके अलावा जिन अदीबों (लेखकों)/शायरों (कवियों) की पाण्डुलिपियां पूर्व से ही अकादमी में जमा हैं उन्हें अब पाण्डुलिपियां दोबारा जमा करने की आवश्यकता नहीं है। पुस्तकों के प्रकाशन तथा आर्थिक सहायता के लिये उर्दू अकादमी के कर्मचारी भाग नहीं ले सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment