महाविद्यालयों में अनुशासन पर विशेष ध्यान
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए शिक्षकों के पदों की पूर्ति और महाविद्यालयों में अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जायेंगा। श्री शर्मा ने आज यहां शासकीय विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय बेनजीर के वार्षिक समारोह के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री विश्वास सारंग ने की।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने और सुविधाओं के विस्तार के लिए शासन प्रयासरत है। स्थानांतरण के मामलों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि इससे पद रिक्त न हो और शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों में मध्यप्रदेश के भाव को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश के प्रयाण गीत के गायन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक श्री विश्वास सारंग ने देश के नव निर्माण में युवाओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से आगे आने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के वार्षिक खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अन्ताक्षरी आदि की गतिविधियों में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री उमाकांत दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डॉली मल्होत्रा ने महाविद्यालय की गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष श्री इम्तियाज बट् ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के वार्षिक खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अन्ताक्षरी आदि की गतिविधियों में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री उमाकांत दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डॉली मल्होत्रा ने महाविद्यालय की गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष श्री इम्तियाज बट् ने आभार व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment