राज्य शासन ने हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी कक्षाओं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के घोषित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है। इन कक्षाओं की प्री बोर्ड परीक्षाएं अब 28 जनवरी से 3 फरवरी तक संचालित होगी। पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2009-10 के शैक्षणिक कैलेंडर में 4 जनवरी से 9 जनवरी तक परीक्षाओं की तिथि निर्धारित थी।संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी को दसवीं एवं बारहवीं की विशिष्ट हिन्दी/अग्रेंजी, 29 जनवरी को दसवीं की विज्ञान एवं 12वीं की रसायन/वाणिज्य के मूलतत्व/भूगोल, 30 जनवरी को 10 वीं की सामा. अध्ययन, 12 वीं की सामा. हिन्दी/अग्रेंजी/संस्कृत, एक फरवरी को 10 वीं की गणित, 12 वीं की गणित/व्या. अर्थ शास्त्र/ राजनीति शास्त्र, 2 फरवरी को 10 वीं की सामा. हिन्दी/अग्रेंजी, 12 वीं की भौतिकी/बहीखाता/इतिहास तथा 3 फरवरी को 10 वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।
परीक्षा कार्यक्रम दिनांक कक्षा 10 वीं कक्षा 12 वीं
28 जनवरी 2010 विशिष्ट-हिन्दी/अग्रेंजी विशिष्ट-हिन्दी/अग्रेंजी
29 जनवरी 2010 विज्ञान रसायन/वाणिज्य के मूलतत्व/भूगोल
30 जनवरी 2010 सामाजिक अध्ययन सामाजिक हिन्दी/अग्रेंजी/संस्कृत
01 फरवरी 2010 गणित गणित/व्या.अर्थशास्त्र/राजनीति शास्त्र
02 फरवरी 2010 सामा. हिन्दी/अग्रेंजी भौतिकी/बहीखाता/इतिहास
03 फरवरी 2010 संस्कृत
-
0 comments:
Post a Comment