-->


MP TOP STORIES

Thursday, December 24, 2009

मंदी के दौर से बाहर निकलने के लिये फाइनेंस तथा अकाउण्टस में दक्ष लोगों की जरुरत

एम.वी.एम. में कैरियर मार्गदर्शक कार्यक्रम में जानकारी
देश के वित्तीय संस्थानों के साथ अनेक बड़ी साफ्टवेयर और आई.टी. कम्पनियों में दक्ष लोगों की जरुरते लगातार बढ़ रही है। वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में फाइनेंस तथा अकाउण्टस के क्षेत्र में विशेष योग्यता प्राप्त लोग बहुत कम संख्या में तैयार हो पा रहे हैं।
मंदी के कठिन दौर से बाहर निकलकर संस्थाओं के कामकाज को गति देने के लिये वित्तीय ज्ञान में दक्ष लोगों की आवश्यकता बढ़ी है। इसको दृष्टिगत रखते हुये एसेन्चर तथा इग्नू ने मिलकर एक नया डिप्लोमा कोर्स 'डिप्लोमा इन बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बी.पी.ओ.) फाइनेंस एण्ड अकाण्टिंग' विकसित किया है ताकि भारत में अधिक से अधिक दक्ष लोगों को तैयार कर रोजगार के अवसर सुलभ कराये जा सके।
उक्त जानकारी आज यहां शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल के विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मार्गदर्शक कार्यक्रम में बैंगलोर एसेचंर के श्री स्नेहल भट्ट एवं इग्नू के रीजनल डायरेक्टर प्रो. के.एस. तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये दी। उन्होंने बताया कि 10+2 उत्तीर्ण युवाओं को यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम एक वर्ष का होगा, जिसे वे अन्य किसी भी नियमित पाठ्यक्रम के साथ भी पूरा कर सकते हैं। इस तरह की दक्षता के विकास से जहाँ विद्यार्थियों को रोजगार मिलेगा, वहीं ये दक्ष लोग राष्ट्रीय विकास में भी योगदान करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. स्वर्णलता तिवारी ने विद्यार्थियों से रोजगार मूलक पाठ्यक्रमों में दक्षता प्राप्त करने की अपील की। स्वामी विवंकानंद कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. ए.एस. यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र, प्राध्यापक एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio