-->


MP TOP STORIES

Monday, December 21, 2009

शिक्षा रोजगारोन्मुखी होने के साथ रोचक भी हो : राज्यपाल श्री ठाकुर

अच्छी शिक्षा से सर्वगुण सम्पन्न पीढ़ी का निर्माण होता ह
राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर ने आज यहां श्री भवन्स भारती पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह किलकारी-2009 में शिक्षकों से कहा कि अच्छी शिक्षा से सर्वगुण सम्पन्न पीढ़ी का निर्माण होता है। इसलिये स्कूलों के प्रबंधन और शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रमों में प्रारंभिक शिक्षा से ही ऐसे विषयों को समावेशित किया जाये जिससे बच्चों को अपने देश, इतिहास और संस्कृति का समुचित ज्ञान मिले। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा रोजागारोन्मुखी होने के साथ-साथ रोचक भी होना चाहिए।
राज्यपाल श्री ठाकुर ने स्कूली बच्चों को स्वामी विवेकानंद के जीवन का अध्ययन करने की सलाह देते हुये कहा कि मानवता, आध्यात्म, दर्शन और जीवन के सभी प्रश्नों के सही-सही उत्तर इसी अध्ययन से मिलेंगे। श्री ठाकुर ने बच्चों से कहा कि मन से पढ़ाई करने से कामयाबी सुनिश्चित होती है। राज्यपाल ने शिक्षकों से कहा कि वे सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को अपना आदर्श बनाये। उन्होंने शिक्षकों को तपस्वी निरूपित करते हुये नई पीढ़ी को सँवारने का आग्रह किया।
वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुये केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के उपाध्यक्ष जस्टिस मनोरंजन मोहंती ने छात्र-छात्राओं को सफल जीवन के लिये मार्गदर्शन दिया। स्कूल की संचालक श्रीमती रीता राऊत ने राज्यपाल का स्वागत करते हुये स्कूल की उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। श्रीमती राऊत ने बताया कि हमारे लिये प्रत्येक विद्यार्थी विशेष है और इसी के अनुरूप सबके शारीरिक और बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर ने समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में हंसते-हंसते मिलजुल कर लक्ष्यों को प्राप्त करने की शुभकामना दीं। श्री ठाकुर ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिये उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम विश्व शांति पर केन्द्रित था।
राज्यपाल ने स्कूल के वर्ष 2010 के कैलेंडर का विमोचन भी किया। स्कूल संचालक श्रीमती रीता राऊत ने राज्यपाल श्री ठाकुर एवं जस्टिस श्री मोहंती को स्मृति चिन्ह भेंट किये। जस्टिस मोहंती ने स्कूल के विद्यार्थियों और स्टॉफ के लिये गांधी दर्शन पर आधारित पुस्तकें भेंट की।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio