-->


MP TOP STORIES

Monday, December 21, 2009

स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट सागर संभाग मे प्रथम

आधुनिक सुविधाओं की वजह से ही अच्छा नतीजे प्राप्त 
स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी सागर ने बीई द्वितीय सेमेस्टर मे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा लाकर सागर संभाग मे प्रथम स्थान हासिल किया है। संस्थान के चेयरमैन अनिल तिवारी ने कैम्पस वॉच को बताया कि कालेज का  विभिन्न विषयों की शाखा के तहत औसत  परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा है। जबकि पूरे कॉलेज का नतीजा 46.26 फीसदी रहा है।
 तिवारी ने बताया कि संस्था मे विद्यार्थियों को मुहैया कराई जा रहीं आधुनिक सुविधाओं की वजह से ही अच्छा नतीजे प्राप्त हुए हैं। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक, आधुनिक कक्षाएं, भूतल डिजीटल लाईब्रेरी, विश्वस्तरीय भाषा प्रयोगशाला, विस्त़त कॉलेज परिसर, खुला एवं प्राक़तिक वातावरण के अलावा 15 सालों के शैक्षणिक अनुभव वाल प्रबंधन संस्थान की खासियतें हैं।
उल्लेखनीय है की बीई द्वितीय सेमेस्टर का सर्वाधिक परीक्षा परिणाम लाने के उपलक्ष्य में गत दिवस चैयरमैन डॉ० अनिल तिवारी की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। 
जिसमें कॉलेज में द्वितीय सेमेस्टर में  सबसे ज्यादा अंक व उपस्थिति दर्ज कराने वाले 30 विद्यार्थियों को अलग अलग श्रेणियों में पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्क़त विद्यार्थियों में   मोक्षदा मिश्रा.'73.7' , राकेश मौर्य '72.5 ' व शिवांगी चौबे '72.10' को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला है। इसके अलावा प्रतिमा जैन, मोनिका शर्मा को सैद्वांतिक परीक्षा मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने एवं शैलेन्द्र शर्मा, निशा द्विवेदी, दीपक सेन एवं मोहित पचौरी को भी सम्मानित किया गया है।
 समारोह मे संस्था के शिक्षकों प्रो० बैस, श्री प्रदीप मेनराय, श्री आकाश शर्मा, को विषय मे शत'प्रतिशत परिणाम लाने के लिए शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ० अनिल तिवारी, निदेशक प्रो० जीपी सिंह, प्रो० बैस, डॉ० बीव्ही तिवारी, डॉ० प्रमेश गौतम, श्री राज गुप्ता, श्री हरेन्द्र सारस्वत, दीपक कोरी, श्री पीके दत्ता  एवं संस्था के सभी शिक्षकगण मौजूद थे। 
समारोह के अंत मे सस्था के चेयरमैन डॉ० अनिल तिवारी एवं निदेशक प्रो० जीपी सिंह ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अगले सत्र मे शत प्रतिशत अंक लाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio