तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा घोषणा
Bhopal:Monday, November 9, 2009: तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने घोषणा की है कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिक्षकों को छठवां वेतनमान दिया जाएगा।श्री शर्मा ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों के संघ के प्रतिनिधि मण्डल से भेंट के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीयुष त्रिवेदी से चर्चा कर यह घोषणा की।विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने तकनीकी शिक्षा मंत्री को इस संबंध में एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (ए.आई.सी.टी.ई.) द्वारा छठवां वेतनमान की घोषणा की जा चुकी है। ज्ञापन में इसी के अनुरूप विश्वविद्यालय के शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग की गई।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस ज्ञापन के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति से चर्चा की। चर्चा में यह सहमति बनी कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों को वेतनमान दिया जाना चाहिये। विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि यह वेतनमान देने से राज्य शासन पर कोई व्यय भार नही आयेगा। नया वेतनमान विश्वविद्यालय अपने संसाधनों से उपलब्ध करायेगा। गैर शिक्षकीय स्टाफ को पहले ही छठवां वेतनमान दिया जा चुका है।
विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने इस घोषणा के लिए तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment