-->


MP TOP STORIES

Monday, November 9, 2009

इक़बाल समारोह में चित्रकला और बैतबाजी आज

साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र दीपक एवं इक़बाल प्रभाग के प्रभारी झम्मूं छुगाणी ने जानकारी दी कि इक़बाल मरकज़ के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तथा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तॉ हमारा के रचयिता अल्लामा इक़बाल के 132 वें जन्म वर्ष पर इक़बाल समारोह का आयोजन सोमवार 9 नवंबर 09 को मुल्ला रमूज़ी भवन में किया जा रहा है।
साहित्य अकादमी के अल्लामा इक़बाल साहित्य प्रभाग द्वारा आयोजित इस समारोह का शुभारंभ अल्लामा इक़बाल के अशआर पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता से सुबह 11 बजे होगा। चित्रकला प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है।
वर्ग 'अ' कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए, वर्ग 'ब' कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए तथा वर्ग 'स' कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए है। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के साथ पांच-पांच प्रशंसा पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिसमें नकद राशि के साथ प्रतीक चिन्ह भी होंगे।
समारोह के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे अंतरमहाविद्यालयीन बैतबाज़ी (शेर-ओ-शायरी की अंत्याक्षरी) मुक़ाबले में भोपाल के शा. हमीदिया, शा. गीतांजलि, शा. एम.एल.बी., सेफिया कला वाणिज्य, शा. एम.वी.एम. तथा जवाहरलाल नेहरू कला वाणिज्य महाविद्यालय की टीमें भाग ले रही हैं।
बैतबाज़ी का संचालन युवा शायर बद्रवास्ती करेंगे। बैतबाज़ी में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को दो हजार रुपये, द्वितीय को एक हजार छह सौ एवं तृतीय को एक हजार दो सौ के साथ प्रतीक चिन्ह भी दिए जाएंगे। बैतबाजी में सबसे अच्छे अशआर पढ़ने वाले प्रतिभागी को विशेष प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें एक हजार रुपये के साथ प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के पुरस्कार दोपहर 2.30 बजे मुल्ला रमूज़ी संस्कृति भवन में वितरित किए जाएंगे।
आयोजन में भाग लेने के लिए सभी से अपील की गई है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio