आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2009-10 के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्तियां शोध उपाधि उपरांत अध्ययन, शोध उपाधि एवं स्नातकोत्तर उपाधि हेतु दी जायेगी है।शोध उपरांत अध्ययन के लिये आवेदक को संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ-साथ पी।जी. परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शोध उपाधि के लिये संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण तथा दो वर्ष का व्यावसायिक अनुभव होना आवश्यक है।
इस योजना में अभ्यार्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं 35 वर्ष से कम हो। विशेष प्रकरणों में अधिकतम आयु 10 वर्ष तक शिथिल की जा सकेगी। आवेदक या उसके अभिभावकों की समस्त स्रोतों से सकल आय 4।50 लाख रुपये से अधिक न हो। विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिये विभाग द्वारा बनाये गये नियम विभागीय वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं।
इस योजना के आवेदन प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर सहायक आयुक्त एवं जिला संयोजक आदिम जाति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन 31 अक्टूबर, 2009 तक कार्यालय आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन अपर बेसमेंट भोपाल स्थित कार्यालय में जमा कराये जा सकते हैं।


0 comments:
Post a Comment