स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा की नसिर्ंग होम संचालकों के साथ बैठक
Bhopal:Thursday, October 22, 2009:Updated 18:26IST प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार नर्सिंग होम एवं पैथालॉजी एक्ट को प्रभावी बनाएगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा आयुष एवं उर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने नर्सिंग होम के संचालकों के साथ हुई बैठक में उपरोक्त बात कही।लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि सरकार शासकीय एवं निजी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इलाज के साथ खिलवाड़ हो यह सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में निजी संस्थाओं का होना जरूरी है लेकिन अगर उनमें इलाज की बुनियादी सुविधाएं नहीं है तो यह मरीजों के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम में क्या सुविधाएं है, उनकी विशेषज्ञता किस इलाज में है उसके लिए उनके पास आवश्यक उपकरण और चिकित्सक है यह हर नर्सिंग होम को बताना जरूरी होगा। इसी तरह पैथालॉजी प्रयोगशालाओं में जांच की गुणवत्ता बढ़े, निर्धारित शिष्टाचार का पालन हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर नर्सिंग होम के संचालकों से उनके विचार जाने। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम के हितों का पूरा संरक्षण किया जाएगा लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहले लक्ष्य है कि शासकीय अस्पतालों में निजी अस्पतालों के मुकाबले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हो।
सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है और आगामी वर्षो में हम परिणामोन्मुखी व्यवस्था करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मेडीकल टूरिज्म को निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही प्रोत्साहित किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ व्यवसाय न बने बल्कि सेवा सर्वोच्चता में रहे यह सरकार सुनिश्चित करना चाहती है।
बैठक में भोपाल चैरेटेबिल अस्पताल के डॉ. अजय मेहता, नवोदय कैंसर हॉस्पिटल, जी.एम.सी. भोपाल, एमपी मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, शारदा हॉस्पिटल, भोपाल ब्लड बैंक, अर्पन ब्लड बैंक, अदिति लैब, पॉयनियर डॉयगनोसिस सेंटर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment