-->


MP TOP STORIES

Saturday, September 26, 2009

प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में आयी क्रांति - श्री लक्ष्मीकांत शर्मा

जनसंपर्क, संस्कृति, धार्मिक न्यास तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा है कि विगत छ: वर्षों में प्रदेश में शिक्षा का तेजी से विस्तार हुआ है जिससे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति आयी है। श्री शर्मा गुरुवार को जिले के शाहपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भौरा में शासकीय बालक माध्यमिक शाला के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, क्षेत्रीय विधायक, कलेक्टर सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
उन्होंने कहा है कि आज शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वसुलभ एवं जनोन्मुखी बनाने के लिये अनेक अभिनव योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षकों की भर्ती नियमों में परिवर्तन करके इसे पूर्णत: पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आरक्षण नियमों का भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया है।
प्रदेश सरकार के प्रयासों से प्रदेश के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में हजारों शालाएं खुली हैं, जिससे जनजाति क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि अगले शिक्षा सत्र तक प्रदेश के सभी हाई स्कूलों के भवन होंगे। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपना ध्यान पढ़ाई की ओर केन्द्रित करें तथा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अच्छे नागरिक बनें।समारोह को सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने भी संबोधित किया।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio