मप्र के पहले केन्द्रीय विश्वविद्यालय मे 'कुलसचिव हटाओ' की मांग को लेकर शिक्षक संघ द्वारा शुरू की गई सांकेतिक हड़ताल ने चौथे दिन एक नया मोड़ ले लिया है।हड़ताली शिक्षकों ने अब विश्वविद्यालय के कुलसचिव से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप मे किसी भी समय पीड़ित रहे लोगों से उनके समर्थन मे आगे आने का आव्हान किया है।
ऐसे लोगों से अपील की गई है कि या तो वे इस मुद्दे पर अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए गांधीवादी तरीके अपनाते हुए 'कुलसचिव हटाने विश्वविद्यालय बचाव' की मांग लेकर कुलपति को ग्रीटिंग काई, फूलों का गुलदस्ता भेंट करें।
लोग आंदोलन के समर्थन मे पत्र लिखकर भी हड़ताली शिक्षकों के प्रति समर्थन व्यक्त कर सकते हें।
0 comments:
Post a Comment