मेडीकल की सीटों के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विवाद प्रवेश परीक्षा में भी बाधक साबित हुआ है। इसके चलते प्रायवेट कालेजों को अपनी प्रवेश परीक्षा डीमेट स्थगित करना पड़ गई है। अब यह परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसकी विधिवत घोषणा प्रवेश एवं फीस कमेटी को प्रतिवेदन देने के बाद की जाएगी।
इस संबंध में एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार अदालत ने राज्य शासन और एसोसिएशन के बीच आधी-आधी सीटें बांट दी थीं। अदालत के आदेश के बाद शासन ने पीएमटी के लिए 14 जुलाई की तिथि तय की है। साथ ही नियमों में संशोधन भी जारी कर दिया है।
बावजूद इसके छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। इसके चलते डीमेट के लिए छात्र आवेदन ही नहीं कर रहे हैं। एपीडीएमसी ने डीमेट के लिए 12 जुलाई की तिथि रखी है, लेकिन अभी तक बमुश्किल डेढ़ हजार फार्म ही जमा हुए हैं। कम संख्या को देखते हुए एसोसिएशन को परीक्षा तिथि बढ़ाना पड़ी है।
बावजूद इसके छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। इसके चलते डीमेट के लिए छात्र आवेदन ही नहीं कर रहे हैं। एपीडीएमसी ने डीमेट के लिए 12 जुलाई की तिथि रखी है, लेकिन अभी तक बमुश्किल डेढ़ हजार फार्म ही जमा हुए हैं। कम संख्या को देखते हुए एसोसिएशन को परीक्षा तिथि बढ़ाना पड़ी है।
0 comments:
Post a Comment