डाक की देरी का खामियाजा छात्र-छात्राओं को नहीं भुगतना पड़ेगा। राज्य शासन ने ऐसे सभी छात्रों के फार्म मंजूर कर लिए हैं। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने भी इन सभी के प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट पर लोड कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सीधे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार व्यापमं ने सवा दो हजार फार्म अमान्य कर दिए थे। इनमें से 1105 फार्म पीपीटी के थे। यह सभी फार्म मंडल को अंतिम तिथि के बाद प्राप्त हुए थे। फार्म अमान्य होने पर मंडल कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने तो निर्धारित तिथि में ही फार्म पोस्ट कर दिए थे। डाक तार विभाग के भोपाल स्थित कार्यालय में यह फार्म 29 अप्रैल को जमा भी हो गए थे, लेकिन विभाग की देरी के कारण यह फार्म मंडल में देरी से पहुंचे। छात्रों की समस्या को देखते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग ने शनिवार को ही आदेश जारी कर सभी आवेदकों को परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए। इसका पालन करते हुए व्यापमं ने सभी के फार्म मंजूर कर प्रवेश पत्र लोड कर दिए। वहीं 31 मई को होने वाली पीपीटी के भी 1105 फार्म स्वीकार कर लिए गए हैं। मंडल ने चार मई के बाद आने के कारण ये फार्म अमान्य कर दिए थे। इनके प्रवेश पत्र भी लोड किए जा रहे हैं।
45 केंद्रों पर होगी परीक्षा
एमईटी व प्री-एमसीए में इस बार करीब 25 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। एमईटी के लिए व्यापमं ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा के अलावा अहमदाबाद, जयपुर, कलकत्ता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर एवं नई दिल्ली में 45 केंद्र बनाए हैं। जबकि प्री एमसीए के लिए कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं।
45 केंद्रों पर होगी परीक्षा
एमईटी व प्री-एमसीए में इस बार करीब 25 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। एमईटी के लिए व्यापमं ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा के अलावा अहमदाबाद, जयपुर, कलकत्ता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर एवं नई दिल्ली में 45 केंद्र बनाए हैं। जबकि प्री एमसीए के लिए कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment