मध्यप्रदेश में अब लोक सेवा आयोग की ओर से सरकारी विभागों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में देश के किसी भी राज्य के प्रतियोगी शामिल हो सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा आज लिए गए निर्णय के कारण ऐसा संभव हो सकेगा। अब देश के किसी भी राज्य से हायर सैकेंड्री और स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतियोगी आयोग की ओर से ली जाने वाली परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुयी बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सरकारी सेवाओं में आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले पद और ऐसे अन्य सरकारी पद, जो आयोग के माध्यम से नहीं भरे जाते हैं, के लिए उम्मीदवारों को हायर सैकेंड्री या स्नातक परीक्षा, मध्यप्रदेश से उत्तीर्ण करना अनिवार्य नहीं है। मंत्रिपरिषद ने आज मुख्यमंत्री के इस संबंध में पहले के आदेश का अनुमोदन किया।
Read Paid Emails
Thursday, February 12, 2009
हर राज्य के प्रतियोगी बैठ सकेंगे आयोग की परीक्षा में
Labels: POLICY-MATTER
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment