केन्द्रीय विश्वविद्याल का दर्जा मिलने सागर को केन्द्र से मिलने वाले अनुदानों के वितरण के नियमों मे भी बदलाव होने लगा है। इसी के चलते विभागों को विकास हेतु भेजा गया अनुदान का बंटवारा विभागों को अबस दर्जों में बांटने के बाद किया जाएगा।
कुलपति की अध्यक्षता मे हुई विवि के विभागाध्यक्षों की बैठक में मे चर्चा के बाद विभागों को विभिन्न दर्जे दिए गए हैं। इन दर्जों के हिसाब से ए,बी,सी व डी दर्जों मे आने वाले विभागों को प्राप्त विकास अनुदान राशि में से क्रमश: 40, 30, 20 व 10 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। बताया गया है कि विभाग इस राशि का उपयोग पुस्तकें खरीदने मे कर सकते हैं।
कुलपति की अध्यक्षता मे हुई विवि के विभागाध्यक्षों की बैठक में मे चर्चा के बाद विभागों को विभिन्न दर्जे दिए गए हैं। इन दर्जों के हिसाब से ए,बी,सी व डी दर्जों मे आने वाले विभागों को प्राप्त विकास अनुदान राशि में से क्रमश: 40, 30, 20 व 10 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। बताया गया है कि विभाग इस राशि का उपयोग पुस्तकें खरीदने मे कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment