-->


MP TOP STORIES

Sunday, February 1, 2009

इंटरनेट पर अब हिंदी सर्च इंजनों का राज होगा


इंटरनेट की दुनिया में आने वाले समय में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा के सर्च इंजनों का राज होगा और हिंदी के जानकार इनका आसानी से उपयोग कर सकेंगे। हिंदी का पहला सर्च इंजन रफ्तार डॉट इन विकसित करने का दावा करने वाली कंपनी रफ्तार डाट इन के वरिष्ठ प्रबंधक आपरेशन्स सौरभ ठाकुर ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। उनका कहना है कि बेशक अभी अंग्रेजी भाषा के सर्च इंजन का ज्यादा इस्तेमाल होता है, लेकिन आने वाले समय में स्थितियां भिन्न होंगी।
लगभग तीन वर्ष पहले हिंदी सर्च इंजन रफ्तार को इंटरनेट की दुनिया में उतारने का जिक्रकरते हुये श्री ठाकुर ने बताया कि इसका उपयोग करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है, लेकिन इसके बावजूद अभी हिंदीभाषियों के लिये बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने इस दिशा में उठाये जा रहे कदमों का जिक्रकरते हुये कहा कि इनका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने के साथ ही हिंदी भाषा के जानकारों के लिये इंटरनेट का इस्तेमाल आसान बनाना है।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio