पांडुलिपि विज्ञान पर राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला सोमवार से मप्र के डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मे शुरू होने जा रही है। भारत सरकार के मानव संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान द्वारा प्रायोजित इस 21 दिवसीय कार्यशाला आज विवि के भूगर्भ विज्ञान स्थित वाडिया हाल में शुरू हुई है।
शोध प्रविधि व पांडुलिपि विज्ञान विषय पर आयोजित होने वाली इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के कुलपति राधावल्लभ त्रिपाठी और विशेष अतिथि रामकरण शर्मा हैं। सागर विश्वविद्यालय के कुलपति पी राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे आयोजित होने वाली इस कार्यशाला को सफल बनाने की जिम्मेदारी संस्कृत विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष कुसुम भूरिया दत्ता और कार्यशाला समन्वयक अच्युतानंद दास को सौंपी गई है।
0 comments:
Post a Comment