मप्र के सबसे पुराने विश्वविद्यालय डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ० गौर की कीजयंती को धूमधाम से मनाने के लिए विश्वविद्यालय मे जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गईं हें।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री दिवाकर सिंह राजपूत ने बताया कि डॉ गौर की जयंती पर होने वाले आयोजनों के इंतजाम के लिए एक विशेष प्रचार-प्रसार समिति बना दी गई है। प्रो० जेडी शर्मा, प्रोव पीके खरे, डॉ० दिवाकर राजपूत, प्रो० राजमति दिवाकर, प्रो० आरएन यादव, डॉ अनिल पुरोहित, डॉ० ओमप्रकाश दुबे व नितिन कोरपाल को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।
समिति ने अपनी बैठक मे इस बार पत्र भेज कर संसद के सभापति, सचित सहित दिल्ली विश्वविद्यालय को भी डॉ० गौर की जयंती मनाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि डॉ हरिसिंह गौर भारत की संविधान समिति की सदस्य तो रहे हीं हैं वे दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति भी रहे है। समिति ने देश-विदेश मे रह रहे डॉ० हरिसिंह गौर से अध्ययन पूरा करने वाले पूर्व विद्यार्थियों से भी डॉ० गौर की जयंती मनाने का आग्रह किया हे।
शहर मे डॉ० गौर के जन्म दिन 26 नवंबर को शोभायात्रा निकाले जाने के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्याक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही डॉ० गौर के जीवन से जुड़ी फोटो व अन्य सामग्री का प्रदर्शन भी किए जाएगा।
समिति ने अपनी बैठक मे इस बार पत्र भेज कर संसद के सभापति, सचित सहित दिल्ली विश्वविद्यालय को भी डॉ० गौर की जयंती मनाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि डॉ हरिसिंह गौर भारत की संविधान समिति की सदस्य तो रहे हीं हैं वे दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति भी रहे है। समिति ने देश-विदेश मे रह रहे डॉ० हरिसिंह गौर से अध्ययन पूरा करने वाले पूर्व विद्यार्थियों से भी डॉ० गौर की जयंती मनाने का आग्रह किया हे।
शहर मे डॉ० गौर के जन्म दिन 26 नवंबर को शोभायात्रा निकाले जाने के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्याक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही डॉ० गौर के जीवन से जुड़ी फोटो व अन्य सामग्री का प्रदर्शन भी किए जाएगा।
0 comments:
Post a Comment