गुजरात के वल्लभ विद्यानगर मे आयोजित पश्चिम क्षेत्रीय युवा उत्सव मे एकांकी विधा मे डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की टीम को पहला स्थान मिला है।
सागर विवि के पर फार्मिंग आर्ट विभाग के अध्यक्ष ललित मोहन ने सागर वॉच को बताया कि विभाग के डॉ राकेश सोनी के निर्देशन मे तैयार किया गया नाटक 'इग्गप हेगडे़ का विवाह को रगंमंच विधा वर्ग मे पहला स्थान व चैम्पियन ट्राफी प्रदान की गई है।
श्री मोहन के मुताबिक इस उपलब्धि की वजह से इस टीम को अब जनवरी 2009 मे पश्चिम बंगाल मे मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव मे सागर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए पात्रता मिल गई है।
इस नाटक मे आलोग जायसवाल, संगीत श्रीवास्तव, मनीष बोहरे, प्रियंका राजपूत, रेखा साहू, सुरेश अहिरवार, विशाखा तिवारी, गिरीश सोनी, रवि आनंद सिंह चंदेल ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। पाश्र्व संगीत डॉ० राकेश सोनी, मदन गोपाल व महेश चौबे का था। विभाग के छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आरपी अग्रवाल, कुलाधिसचिव प्रो० केएस पित्रे, कुल सचिव डॉ० परीक्षित सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।
श्री मोहन के मुताबिक इस उपलब्धि की वजह से इस टीम को अब जनवरी 2009 मे पश्चिम बंगाल मे मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव मे सागर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए पात्रता मिल गई है।
इस नाटक मे आलोग जायसवाल, संगीत श्रीवास्तव, मनीष बोहरे, प्रियंका राजपूत, रेखा साहू, सुरेश अहिरवार, विशाखा तिवारी, गिरीश सोनी, रवि आनंद सिंह चंदेल ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। पाश्र्व संगीत डॉ० राकेश सोनी, मदन गोपाल व महेश चौबे का था। विभाग के छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आरपी अग्रवाल, कुलाधिसचिव प्रो० केएस पित्रे, कुल सचिव डॉ० परीक्षित सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।
0 comments:
Post a Comment