-->


MP TOP STORIES

Tuesday, September 23, 2008

मप्र के बीएड व बीपीएड कॉलेजों की जान सांसत मे......

प्रदेश के करीब 5 दर्जन बीएड एवं बीपीएड कॉलेजों मे इन दिनों खलबली मची हुई है। इन कॉलेजों मे जबरदस्त अनियमिताएं किए जाने की लगातार आ रहीं खबरों से नाराज राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली की एक उच्च स्तरीय टीम ने मप्र के इन कॉलेजों पर धावा बोला हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक एनसीटीई ने हाल ही मे प्रदेश के 60 कॉलेजों को नोटिस जारी किए थे। उसके बाद शनिवार से परिषद की राष्ट्रीय समिति द्वारा छापा मार कार्यवाही शुरू कर इन कॉलेजों की जांच की जा रही है।
यह टीम बड़े ही सख्त तैवर अपनाए हुए है। यह कॉलेजो मे जाकर उनके जमीन, भवन, स्टाफ व अन्य बुनियादी सुविधाओं के हालात के अलावा बीएड से जुड़े सारे दस्तावेजों का भी अवलोकन कर रही है। जांच मे किसी भी प्रकार की अनियमितताएं पाएं जाने पर समिति दोषी कॉलेजों की मान्यता भी रद्द कर रही है।
इस सिलसिले मे टीम ने अभी तक बरकत्तुल्ला विश्वविद्याय से संबंद्ध करीब एक दर्जन कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुकी हैं।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio