-->


MP TOP STORIES

Thursday, September 18, 2008

पीएससी परीक्षा योजना के मुताबिक ही होगी रेमेडियल कोचिंग...

यूजीसी की 'नौकरियों मे प्रवेश योजना' के तहत मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा 2008-09 की तैयारी हेतु डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मे रेमेडियल कोचिंग सेंटर का उदघाटन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो० आरपी अग्रवाल विद्यार्थियों को आश्वस्त किया की उन्हें प्रशिक्षण परीक्षाओं के तय प्रणाली के मुताबिक ही दिया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय के साथ साथ अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर सामान्य जाति के विद्यार्थियों को भी रेमेडियल कोचिंग मे प्रशिक्षण का लाभ दिलाया जाएगा।
इस मौके पर रेमेडियल केन्द्र के समन्वयक प्रो० कण्डया ने बताया कि पीएससी की कोचिंग के तहत 100 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण शुरू किया गया है। यह कोचिंग पूरी तरह से मुफ्त है। जो हर रोज सुबह 8 बजे से साढे दस बजे तक 31 दिसंबर 2008 तक चलेगी। कोचिंग मे सामान्य ज्ञान के अलावा अन्य विषयों को भी पढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्र के सहायक समन्वयक मुकेश कुमार चौरिसया, प्राक्टर आरपी गौतम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० एके शाडिल्य भी उपस्थित रहे।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio