पॉलीटेक्निक
महाविद्यालयों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 725 विद्यार्थियों
को कम्प्यूटर से संबंधित प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। हायर सेकेण्डरी परीक्षा
उत्तीर्ण आवेदक संबंधित संस्था में 10 सितम्बर तक आवेदन-पत्र भेज सकते
हैं। महिला आवेदक के लिए 30 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेंगे। आरक्षित स्थानों
में महिलाओं की अनुपलब्धता पर इन्हीं वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को मौका
दिया जाएगा।
कम्प्यूटर
प्रशिक्षण के लिए पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जबलपुर, महिला पॉलीटेक्निक
जबलपुर, सरदार बल्लभभाई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भोपाल, महिला पॉलीटेक्निक
भोपाल, ग्वालियर, महिला पॉलीटेक्निक ग्वालियर, धार, उज्जैन, इंदौर, महिला
पॉलीटेक्निक इंदौर, विदिशा, बालाघाट, दमोह, हरदा, जावरा, खण्डवा, खिरसाडोह,
नौगाँव, सनावद, सिवनी, सतना, शहडोल और सागर में 25-25 सीट हैं।
इसी
तरह शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अशोकनगर, खुरई, बुरहानपुर, खरगोन,
पचोर और राघोगढ़ में 20-20 तथा सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड इंडस्ट्रियल स्टाफ
परफारमेंस (क्रिस्प) भोपाल में 30 सीट हैं।
0 comments:
Post a Comment