जबलपुर
एवं सागर संभाग के प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों की कमी वाले
महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्रतिभावान
सहायक प्राध्यापकों अथवा प्राध्यापकों को दो माह के लिए डिप्लाय किया गया
है। जबलपुर संभाग में 7 और सागर संभाग में 6 प्राध्यापक को डिप्लाय किया
गया है। इसके पूर्व रीवा संभाग में 15 प्राध्यापक को तैनात किया जा चुका
है।
जबलपुर संभाग
उच्च
शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर की डॉ. नंदिका पी.
त्रिवेदी (समाजशास्त्र) और डॉ. संध्या पाण्डेय (राजनीति शास्त्र) को
शासकीय महाविद्यालय सिहोरा, शासकीय गृह विज्ञान महिला महाविद्यालय जबलपुर
की डॉ. सपना चौहान (हिन्दी) को शासकीय महाविद्यालय घंसौर जिला सिवनी,
शासकीय ओ.एफ.के. महाविद्यालय खमरिया, जबलपुर की डॉ. प्रतिमा दीक्षित
(समाजशास्त्र) एवं शासकीय एम.के.बी. महाविद्यालय जबलपुर की डॉ. सुलेखा
मिश्रा (राजनीति शास्त्र) को शासकीय महाविद्यालय मलाजखण्ड जिला बालाघाट,
शासकीय तिलक पी.जी. महाविद्यालय कटनी के डॉ. अशोक श्रीवास्तव (हिन्दी) और
श्री अरुण कुमार (राजनीति शास्त्र) को शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ जिला
कटनी में तैनात किया गया है।
सागर संभाग
शासकीय
कन्या महाविद्यालय सागर की डॉ. अंजना चतुर्वेदी (अर्थशास्त्र) और डॉ. विनय
शर्मा (अंग्रेजी) को शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़, शासकीय
कन्या महाविद्यालय सागर की डॉ. निशा इन्द्र गुरु (अंग्रेजी), डॉ. अनिल
शर्मा (वाणिज्य) एवं डॉ. उषा तिवारी (इतिहास) को शासकीय बड़ा मलहरा जिला
छतरपुर और शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर की डॉ. विभा वासुदेव
(अर्थशास्त्र) को शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर, जिला पन्ना में तैनात किया गया है।
0 comments:
Post a Comment