-->


MP TOP STORIES

Tuesday, May 22, 2012

स्व-वित्तीय योजना में पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति

पाठ्यक्रमों के लिये कोई शासकीय नियुक्ति नहीं
Bhopal:Monday, May 21, 2012
  उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन स्व-वित्तीय योजना में महाविद्यालयों को नये पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति दी गयी है। शासकीय महाविद्यालय बडनगर जिला उज्जैन, स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर, जिला शाजापुर जावद महाविद्यालय जिला नीमच को बी.बी.ए. को प्रथम वर्ष प्रारंभ करने की अनुमति दी गयी है।
इसी प्रकार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू और कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम को एम.एस.डब्ल्यू पूर्वार्द्ध, स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर एवं कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार जिला ग्वालियर को एम.एस-सी. रसायन शास्त्र, स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच को एम.एस-सी.कम्प्यूटर विज्ञान पूर्वार्द्ध, माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन को एम.एस-सी.एप्लाइड माइक्रोबायलॉजी पूर्वार्द्ध, कन्या महाविद्यालय खण्डवा को बी.काम द्वितीय वर्ष व एम.काम उत्तरार्द्ध, शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर को एम.ए.लोक प्रशासन पूर्वार्द्ध,
स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर को एम.एस-सी. पूर्वार्द्ध भूगर्भ विज्ञान, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना को बी.एस-सी. प्रथम औद्योगिक रसायन एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान, कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय गुना को बी.काम. कम्प्यूटर एप्लीकेशन प्रथम वर्ष, खातेगाँव महाविद्यालय जिला देवास एवं बड़नगर महाविद्यालय जिला उज्जैन को बी.ए. कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बी.काम. कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बी.एस-सी.कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बी.एस-सी. कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष, और कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार जिला ग्वालियर को स्व-वित्तीय योजना में सूक्ष्म विज्ञान उत्तरार्द्ध की कक्षाएँ प्रारंभ करने की अनुमति दी गयी है।

इन पाठ्यक्रमों के लिये कोई शासकीय नियुक्ति नहीं की जाएगी। इनके लिए शासन कोई बजट भी नहीं देगा।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio